बागपत, 18 मार्च 2023 (यूटीएन)। हैमर थ्रो में उज्बेकिस्तान के लिए चयनित खिलाड़ी का जिलाधिकारी ने किया उत्साहवर्धन | कर्नाटक के उडुपी में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर गोल्ड जीतकर बेमिसाल बागपत में एक ओर मिसाल जोडकर जनपद को आगे भी गौरवान्वित करने के लिए दी शुभकामनाएं |
जिलाधिकारी राज कमल यादव ने अपने कैंप कार्यालय पर ग्राम पंचायत अमीपुर बालैनी की नेहा यादव को नेशनल यूथ गेम में कर्नाटक के उडुपी में आयोजित प्रतियोगिता में हैमर थ्रो में गोल्ड जीतकर गाँव और जनपद का गौरव बढाने के लिए सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की | वहीं नेहा यादव ने बताया कि, आने वाले दिनों में वह उज़्बेकिस्ता में होने वाली यूथ एशियन गेम्स में हिस्सा लेंगी, इसके लिए कोच के दिशा निर्देशन में उनकी तैयारी लगातार जारी है ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |