[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




मुस्कुराहट सेवा ट्रस्ट द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग के नेतृत्व में 101 कंजकों का किया पूजन

मुस्कुराहट सेवा ट्रस्ट ने 101 कंजकों को हलवा-पुरी, चने व गिफ्ट देकर लिया आशीर्वाद

पंजाब, 01 अप्रैल 2023 (यूटीएन)। मुस्कुराहट सेवा ट्रस्ट द्वारा अनोखी पहल करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष व संस्था के सरप्रस्त डा.सीमांत गर्ग के नेतृत्व में इंदिरा कालोनी स्थित वाल्मीकि मंदिर में 101 कंजकों का पूजन करके उन्हें हलवा, पुरी, चने व गिफ्ट देकर जहां शेरां वाली माता का पूजन करके आशीर्वाद लिया। इस मौके पर ट्रस्ट की अध्यक्ष नीरा अग्रवाल, डा. राजिंदर कौर धर्मपत्नी डा.हरजोत कमल पूर्व विधायक, चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, सरपरस्त प्रवीण राजपूत, उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार, उपाध्यक्ष रावी शर्मा, मैंबर राज कौर, मैंबर अक्षय राजन डुलगच महासचिव वाल्मीकि सभा मोगा कमल घारू पूर्व जिला प्रधान भाजपा एससी मोर्चा मोगा विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस दौरान 101 लड़कियों की कंजक पूजन किया गया। इस मौके पर डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि।

एक अनोखी पहल मुस्कुराहट सेवा ट्रस्ट मोगा द्वारा जो यह प्रयास किया गया है वह अच्छा कदम है तथा इससे हमारी नौजवान पीढ़ी को धर्म के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर एक अनोखी पहल मुस्कुराहट सेवा ट्रस्ट मोगा की अध्यक्ष नीरा अग्रवाल, डा. राजिंदर कौर तथा समूह सदस्यों ने राम नवमी व दुर्गा अष्टमी की सभी इलाका निवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने जिस प्रकार दुनिया को भाई प्रेम, पिता आज्ञा तथा समर्पण, त्याग का संदेश दिया है, उसको हम अपनाकर अपने समाज, परिवार तथा देश को राम राज्य बनाने में अहम योगदान डालना चाहिए। उन्होंने भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग तथा अन्य गणमान्यों का इस समागम में आने का धन्यवाद करते हुए उन्हें माता शेरावाली जी का चित्र व सिरोपा देकर सम्मानित भी किया।

पंजाब- स्टेट ब्यूरो,( हैप्पी ढंड ) ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें