[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र सहित हरिजन मुहल्ला में पिछले तीन महीना से नाली का निर्माण कार्य अधूरा

कांडी बाजार कर्पूरी चौक से प्रभु पासवान के घर तक लगभग 250 मीटर लम्बा नाली का निर्माण किया गया है, जो आज भी अधूरा है।

गढ़वा, 08 मार्च 2023 (यूटीएन)।  जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र सहित हरिजन मुहल्ला में पिछले तीन महीना से नाली का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। कांडी बाजार कर्पूरी चौक से प्रभु पासवान के घर तक लगभग 250 मीटर लम्बा नाली का निर्माण किया गया है, जो आज भी अधूरा है। संवेदक ने निर्माण हुए नाली को बिना ढक्कन के यूं हीं खुला छोड़ दिया है, जिसके कारण नाली में पानी भरा हुआ है। उक्त पानी में मच्छर पल रहे हैं। मच्छर के भरे होने से मुहल्ले के लोग काफी परेशान हैं। मलेरिया व डेंगू के संभावित खतरे से पूरा मुहल्ला के लोग भयभीत हैं। खुला नाली होने के कारण लोग घर से आने जाने के लिए लकड़ी का पटरा लगाकर काम चला रहे हैं, जो हमेशा खतरा को आमंत्रित कर रहा है। आते जाते नाली में गिरने का डर बना रहता है।
अभी तक दो छोटे-छोटे बच्चे उक्त पानी भरा हुआ नाली में गिर गए हैं। गलिमत था कि तुरंत घर वाले देख लिए नही तो उक्त बच्चों की जान भी जा सकती थी। सेराज अली का दो वर्ष का पुत्र अरमान अली व जहांगीर राईन का नाती फैजान राइन पानी से भरे नाली में गिर चुके हैं। बड़ी मुश्किल से उक्त दोनों बच्चों की जान बच पायी है। उक्त नाली लगभग तीन फीट गहरा है। विदित हो कि कांडी कर्पूरी चौक से भवनाथपुर तक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन पिछले पांच वर्षों से निर्माण कार्य अधूरा है। उसी सड़क में कर्पूरी चौक से आंगनबाड़ी केंद्र तक सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण कार्य स्वीकृत है, लेकिन केवल सड़क के दक्षिण छोर पर अधूरा नाली निर्माण कर तीन महीना से बिना ढक्कन लगाए छोड़ दिया गया है। जबकि सड़क के उत्तर तरफ अभी नाली निर्माण के लिए कुछ नही किया गया है, जिसको लेकर मुहल्ले के लोगों के बीच रोष व्याप्त है।
ग्रामीण इस्माईल चूड़ीहार, इम्मामुद्दीन सिद्दीकी, फिरोज अहमद, विनय गुप्ता, अनिल प्रसाद, सिराजुद्दीन, प्रभु पासवान, रुस्तम खलीफा, मुर्तुजा अंसारी, खुर्शीद आलम, साबिर खलीफा, महमूद अली, इसराइल बैठा, बाबु लाल प्रसाद ने ठीकेदार द्वारा मुहल्ला में तीन महीना से  अधूरा नाली निर्माण कर छोड़ देने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त नाली का निर्माण भी गलत तरीके से किया गया है। नाली में जमा पानी का निकास पूरब की ओर चोराटी नदी में होना चाहिए, लेकिन नाली का पानी पश्चिम की ओर जा रहा है। नाली बनाते समय पूरब की ओर नाली को ऊंचा कर दिया गया है, जिसके कारण नाली का पानी पूरब न जाकर नाली में भर कर बाहर निकल रहा है। सड़क पर भी पानी भर रहा है। सभी ने कहा कि अगर नाली को ढका नही गया और नाली में भरा हुआ पानी को बहाया नही गया तो पूरा मुहल्ला के लोग मच्छर के काटने से मलेरिया व डेंगू से ग्रसित हो जाएंगे। सभी समस्याओं का कारण ठीकेदार है।
झारखंड- संवाददाता, (विवेक चौबे) | 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें