[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




मोदीनगर से अखंड ज्योति लेकर लहचोडा गांव पहुंचने पर स्वागत और शोभायात्रा

चैत्र नवरात्र पर लहचोडा के युवक मोदीनगर के महामाया शीतला मंदिर से अखंड ज्योति लेकर 40 किलोमीटर पैदल चलकर महामाई का गुणगान करते हुए गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया तथा ज्योति के दर्शन किए |

रटौल, 23 मार्च 2023 (यूटीएन)। चैत्र नवरात्र पर लहचोडा के युवक मोदीनगर के महामाया शीतला मंदिर से अखंड ज्योति लेकर 40 किलोमीटर पैदल चलकर महामाई का गुणगान करते हुए गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया तथा ज्योति के दर्शन किए | लहचौडा गाँव के युवक वरुण आशु मोहित गोलू आदि मोदीनगर के महामाया शीतला मंदिर से चैत्र नवरात्र पर अखंड ज्योति पैदल लेकर आते हैं इस वर्ष भी युवक 40 किलोमीटर पैदल चलकर तथा मातारानी का गुणगान करते हुए गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने अखंड ज्योति का स्वागत किया | वहीं गांव में बैंड बाजों के साथ झांकी निकाली गई, जिसके बाद अखंड ज्योति को हनुमान मंदिर में स्थापित किया गया | शोभायात्रा में प्रवीण शर्मा देवदत्त शर्मा अंकुर संजय सेवा खुशी पाल नीरज आदि मौजूद रहे |
*मां के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का लगा तांता*
नवरात्र के पहले दिन प्राचीन शिव मंदिर व पावन धाम मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। घरों में भी दुर्गा सप्तशती पाठ, पूजन-अर्चन व आरती का क्रम जारी रहा। जगह-जगह भजन व कीर्तन के जरिए भी मां की आराधना की जाती रही। रटौल कस्बे में बुधवार को शिव मंदिर व पावन धाम मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर में सुबह, दोपहर और शाम को आरती के अलावा मां का श्रृंगार आरती भी की गई। शिव मंदिर के पुजारी पं कुश प्रसाद शास्त्री ने बताया कि, मंदिर में नो दुर्गा पाठ व महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया इस दौरान देवेंद्र अरोरा, आरती, सुमन, सीता, कोमल, सोनम, सुनीता, बंटी गुप्ता, मंगल गर्ग आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें