[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




महिला स्वास्थ्य जागरूकता को नारी शक्ति फिटनेस रन, जिले के विकास खंडों में दौड आयोजि

भारत सरकार के स्वायत्त शासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में मेरा युवा भारत विकसित भारत - नारी शक्ति फिटनेस दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बागपत, 10 मार्च 2024 (यूटीएन)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्त शासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में मेरा युवा भारत विकसित भारत – नारी शक्ति फिटनेस दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की युवतियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और मेरा युवा भारत किट से सम्मानित हुई। बागपत विकास खण्ड में गौरीपुर जवाहरनगर में आयोजित नारी शक्ति फिटनेस दौड़ में 40 युवतियां ने प्रतिभाग किया और महिला स्वास्थ्य जागरूकता की चेतना को बढ़ावा दिया।
नीतीश भारद्वाज के नेतृत्व में आयोजित दौड़ में सोनिया प्रथम, वंशिका द्वितीय और रिया तृतीय रही। मुख्य अतिथि सुचित्रा देवी और प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने युवतियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया व जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने विजेताओं को मेरा युवा भारत किट देकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आयोजन में सुषमा त्यागी, हारून हसन, राजा का योगदान रहा। पिलाना विकास खण्ड में सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल में आयोजित नारी शक्ति फिटनेस रन का शुभारंभ भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लता सिसोदिया ने किया।
नारी शक्ति फिटनेस दौड़ में युवतियों ने महिला स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दौड़ लगाई जिसमें गार्गी त्यागी प्रथम, छवि द्वितीय और आस्था सिसोदिया तृतीय रही। विजेताओं को भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लता सिसोदिया और स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा द्वारा मेरा युवा भारत किट से सम्मानित किया गया। यहां ऋषभ ढाका, रेणु यादव,आशीष यादव शुभम यादव का योगदान रहा। छपरौली ब्लॉक में एल्पाइन पब्लिक स्कूल में नारी शक्ति फिटनेस दौड़ में पायल ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय और विदिशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि कविता चौधरी द्वारा टी शर्ट, कप, रिस्ट बैंड, कैप, मेरा युवा भारत बैज देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर प्रीति तोमर, कोमल, सोनिया, मंताशा, रितेश, पंकज मौजूद रहे। खेकड़ा विकास खण्ड में प्रशांत धामा के नेतृत्व में जैन एकेडमी में नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का शुभारम्भ स्कूल डायरेक्टर विकास जैन ने किया। युवा स्वयंसेवक आमिर के नेतृत्व में आयोजित दौड़ में प्रथम स्थान पर साक्षी, द्वितीय अनु और तृतीय रुहीन रही। बिनौली विकास खंड में न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल में नारी शक्ति फिटनेस दौड़ में दिशु प्रथम, रिया द्वितीय और पिंकी तृतीय रहे। प्राचार्य मीनू सिरोही ने विजेताओं को सम्मानित किया। बड़ौत विकास खण्ड में जीजीआईसी बावली में दानिश मलिक के नेतृत्व में नारी शक्ति फिटनेस दौड़ में प्रथम स्थान पर खुशी, द्वितीय गर्गी और तृतीय रिया रही।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें