[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




जानवी एवं पूजा को मिला उषा गुप्ता व एचसीएल गुप्ता स्वर्ण पदक सम्मान

कॉलेज समिति ने प्रत्येक टापर छात्रा को दिया ₹ 5100 का चैक, टापर छात्रा को आगे की पढ़ाई तथा एमबीबीएस या आईएएस बनने तक निशुल्क शिक्षा

बागपत, 01 मई 2023 (यूटीएन)। वैदिक कन्या इंटर कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी की छात्रा कु जानवी के हाई स्कूल परीक्षा में जिला टॉपर घोषित किए जाने से गौरवान्वित हुई कालेज प्रबंधन ने भव्य समारोह आयोजित कर उपहार, सम्मान और इक्यावन सौ रुपये का चैक भेंट कर कालेज की ओर से भी अनेक सुविधा दिए जाने की घोषणा की गई | इस दौरान इंटर की बोर्ड परीक्षा में कालेज टापर बनी छात्रा कु पूजा मानव को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया |
इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल टापर कु जानवी एवं इंटर में कॉलेज टॉपर कु पूजा मानव को कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या स्व उषा गुप्ता एवं प्रो स्व एचसीएल गुप्ता की स्मृति में उनके सुपुत्र डॉ देवेश गुप्ता एवं आशीष गुप्ता द्वारा स्वर्ण पदक एवं 5100 ₹ का चेक प्रत्येक को प्रदान कर सम्मानित किया गया | कालेज प्रबंध समिति की ओर से अध्यक्ष ईश्वर सिंह प्रबंधक प्रमोद गुप्ता चेयरमैन विनोद गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता द्वारा भी 51 सौ रुपए का चेक तथा उपहार देकर कु जानवी को प्रोत्साहित किया गया | कार्यक्रम में इंटर की द्वितीय स्थान पर रहने वाली कु वैष्णवी तथा |
तृतीय स्थान पर एकता सहित हाई स्कूल की द्वितीय स्थान की अंशिका व तृतीय स्थान की कु तनु को अमीनगर सराय के प्रसिद्ध समाजसेवी ईश्वर अग्रवाल द्वारा अपने माता-पिता स्व जियालालअग्रवाल एवं स्व प्रेमवती अग्रवाल की स्मृति में स्थापित सम्मान पत्र एवं उपहार देकर अतिथियों से सम्मानित कराया | इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्या मंजू कौशिक ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि, जानवी ने अपने परिवार एवं विद्यालय का गौरव बढ़ाया है | मुख्य अतिथि वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज के सचिव व प्रसिद्ध उद्योगपति सुरेश गुप्ता ने सभी प्रतिभाओं को बधाई देते हुए कहा कि, जो छात्रा इंटर में जिला टॉप करेगी अथवा और कोई उल्लेखनीय रैंक हासिल करेगी |
उसकी भविष्य की पढ़ाई चाहे एमबीबीएस करें, चाहे आईएएस या आईपीएस, उसके लिए समस्त खर्चा उनकी ओर से उपलब्ध कराया जाएगा | कालेज प्रबंधक प्रमोद गुप्ता ने घोषणा के प्रति धन्यवाद किया और छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया | समारोह में चैयरमेन विनोद गुप्ता ने कहा कि,  यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है और हम इस छात्रा की इंटर की एवं महाविद्यालय की पढ़ाई की निशुल्क सुविधा प्रदान करेंगे, जिसका छात्राओं ने करतल ध्वनि से हर्ष व्यक्त किया | कार्यक्रम का संचालन करते हुए कोषाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि, स्व उषा गुप्ता ने 22 वर्षों तक विद्यालय में प्रधानाचार्या के रूप में सेवाएं दी हैं |
उनके कार्यकाल में प्रदेश सरकार से सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार भी प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है | डॉ देवेश गुप्ता ने कहा कि, हम प्रत्येक वर्ष इंटर एवं हाई स्कूल की टॉपर छात्रा को स्वर्ण पदक एवं सम्मान राशि प्रदान किया करेंगे | कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्या मिथलेश बंसल ने भी कु जानवी को उपहार देकर सम्मानित किया | कार्यक्रम में जानवी के बाबा जयवीर एवं पिता देवकरण कुशवाहा तथा माता प्रीति कुशवाहा का भी सम्मान किया गया  प्रबंध समिति अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने सभी अध्यापिकाओं को भी बधाई दी | प्रबंध समिति के ठा रघुबीर सिंह, अनिल गांधी, लायंस क्लब के सचिव ला पंकज गुप्ता ने भी कु जानवी सहित सभी छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढते रहने की प्रेरणा दी |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें