खेकड़ा, 14 मार्च 2023 (यूटीएन)। साध
न सहकारी समिति खेकड़ा के नौ सदस्यों के निर्वाचन के लिए मंगलवार को नामांकन फार्म दाखिल किए गए। चार वार्डो में चार सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन होना तय हो गया है। खेकड़ा की साधन सहकारी समिति का कार्यालय सांकरौद में स्थित है। इसके 9 वार्डो के सदस्य पदों के लिए 19
नामांकन दाखिल किए गए। सांकरौद के दो वार्डो में सात, खेकड़ा दो वार्ड में तीन, चार वार्ड में तीन नामांकन भरे गए।
बाकी चार वार्डो में एक-एक ही फार्म होने से चार
सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। मवीकलां के दो वार्डो से बबली और विजय और खेकड़ा एक नम्बर वार्ड से सुखदेई और पांच नम्बर वार्ड से नरेश कुमार का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। बाकी पांच वार्डों में नामांकन संख्या एक से अधिक होने के कारण 18 मार्च को
मतदान कराया जाएगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |