[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




जनता वैदिक कॉलिज की नई प्रबन्ध समिति के विरोध में फिर हुई पंचायत, नगर में बड़ी पंचायत का लिया निर्णय

जनता वैदिक कॉलिज की नई प्रबन्ध समिति के कार्यभार ग्रहण करने के विरोध में होली उत्सव के बाद एकबार फिर से विरोध प्रदर्शन करने और आगामी रणनीति बनाने को लेकर बैठक शुरू की गई |

बडौत, 09 मार्च 2023 (यूटीएन)। जनता वैदिक कॉलिज की नई प्रबन्ध समिति के कार्यभार ग्रहण करने के विरोध में होली उत्सव के बाद एकबार फिर से विरोध प्रदर्शन करने और आगामी रणनीति बनाने को लेकर बैठक शुरू की गई |
शाहपुर बडौली गांव में बडौत के जनता वैदिक कॉलिज के आजीवन सदस्यों व मतदाताओं ने आरोप लगाया कि,कालेज में चुनाव के बिना ही तथा तथ्यों को छिपाते हुए नई प्रबन्ध समिति को मान्यता दी गई है | पंचायत में चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के कुलपति, कुलसचिव तथा उत्तर प्रदेश शासन पर भी आरोप लगाए गए | गांव के मन्दिर में आयोजित पंचायत की अध्यक्षता चौ जगबीर सिंह ने की तथा संचालन मा देशपाल सिंह द्वारा किया गया। पंचायत में पूर्व प्रधान सोहनपाल सिंह ने कहा कि जनता वैदिक कॉलिज।
बडौत का हमारे पूर्वजो के खून-पसीने की कमाई से इकठ्ठा किये गये चंदे व मजदूरी करके निर्माण कराया गया है। संस्था में चार प्रदेशों के लगभग 22 हजार मतदाता आजीवन सदस्य हैं | आरोप लगाया कि, कुछ व्यक्ति फर्जी तरीके से बिना किसी चुनाव के संस्था पर कब्जा किए गए हैं, जो लोकतंत्र के खिलाफ है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। पंचायत में निर्णय लिया गया कि, फर्जीवाडे के विरुद्ध आन्दोलन किया जायेगा और जल्द ही नगर बडौत में एक विशाल पंचायत का भी आयोजन किया जायेगा। इस दौरान चौ राजेन्द्र सिंह पूर्व उपसभापति मलकपुर गन्ना समिति, सुधीर कुमार पूर्व प्रधान, विरेन्द्र सिंह, चौ उदयपाल सिंह, कर्ण सिंह, ओमप्रकाश फौजी, ब्रह्मपाल सिंह, भोपाल सिंह, जगपाल सिंह, अशोक कुमार आदि सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें