बड़ौत, 06 मार्च 2023 (यूटीएन)। थाने के पास खत्ते पर भगवा झंडों की
कतरन जिनपर हनुमान की तस्वीर और ॐ लिखे हुए सैकड़ों की संख्या में पडी मिली | वहीं झंडों की कतरन कूड़े के ढेर में मिलने पर साम्प्रदायिक माहौल बिगाडने का
सोशल मीडिया पर किया गया प्रयास |
जनपद पुलिस की सजगता से स्थिति हुई स्पष्ट, साथ ही सोशल मीडिया पर मुखर हुए लोगों ने साधी चुप्पी | बता दें कि, देर शाम करीब साढ़े सात बजे कूड़े के ढेर में भगवा रंग के झंडों के अवशेष मिले, जिनके जरिये सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक विद्वेष की पोस्ट की गई | दूसरी ओर
सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को जनपद
पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया |
और कूड़े के ढेर में मिले भगवा रंग के कपडों के
अवशेषों का राज भी खोल दिया तथा उन
असमाजिक तत्वों को चेतावनी भी दे डाली,
जो जनपद में अफवाहों के जरिये अमन चैन को बट्टा लगाना चाहते हैं | एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि, देर शाम मिले इन अवशेषों को झंडे बनाने का व्यवसाय करने वाले रामपाल, तेजपाल और संजीव कुमार के बच्चों द्वारा बेकार कतरन समझकर फेंका गया था तथा उनकी किसी भी प्रकार की कोई दुर्भावना नहीं थी | झंडा व्यवसायियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि, भविष्य में विनष्ट होने योग्य कतरन या कपड़े को आपत्ति रहित स्थान पर स्वयं ही विनष्ट करेंगे |
एसपी जादौन ने चेतावनी दी है कि, सोशल मीडिया पर गलत सूचना या
अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी |