बड़ौत, 14 मार्च 2023 (यूटीएन)। नगर के उदय फार्म हाउस में कृतज्ञता दिवस समारोह आयोजित कर सांसद डॉ सत्यपाल सिंह द्वारा लगातार कराए जा रहे तथा मूर्त रूप ले चुके कार्यों के प्रति आभार प्रदर्शन किया गया |
कृतज्ञता ज्ञापन दिवस के मुख्य अतिथि एवं सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि, जनपद और अपने पूरे क्षेत्र में विकास की योजनाओं के लिए हर समय वे प्रयासरत हैं तथा संबंधित योजना के मूर्तरूप देने के लिए समय समय पर समीक्षा, मौका मुआयना करने में तथा आवश्यक दिशा निर्देश देने के कारण कार्य भी गुणवत्तापूर्ण होते रहे हैं |
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे 84 चौधरी पं सुभाष शर्मा व संचालन कृष्णा वाचस्पति द्वारा किया गया | समारोह में सारथी अध्यक्षा वंदना गुप्ता, संजय शर्मा, सुभाष पहलवान,ब्राह्मण महासभा के संरक्षक पं घनश्याम शर्मा, बीपी सिंहल इंडोर शूटिंग एकेडमी के राजपाल सिंह आदि समाजसेवियों ने भी मुक्त कंठ से सांसद सत्यपाल सिंह द्वारा किए और कराए जा रहे कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया |