[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




जिवाना के गुरुकुल में यमुना हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

इस दौरान आयोजित समारोह में विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किए गए।

बिनौली, 03 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय खेल महोत्सव का रविवार को समापन हुआ, जिसमें यमुना हाउस ओवरऑल चैंपियन बना। इस दौरान आयोजित समारोह में विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किए गए। वहीं 16 स्वर्ण, 15 रजत व 15 कांस्य पदक लेकर यमुना हाउस चैंपिपन बना, जबकि 16 स्वर्ण, 6 रजत व 11 कांस्य के साथ अलकनंदा हाउस उपविजेता रहा। अंतिम दिन हुए खो-खो स्पर्धा के मुकाबले में अलकनंदा हाउस ने नर्मदा हाउस को 6-5 से हराकर खिताब जीता। रस्सा कसी में यमुना हाउस ने अलकनंदा हाउस को 2-0 से हराकर जीत हासिल की।
गंगा हाउस से लविश स्वामी, नर्मदा हाउस की नैंसी धामा, यमुना हाउस की अनुष्का उज्ज्वल व अलकनंदा हाउस की अंशु जांगिड़ को प्लेयर ऑफ द हाउस चुना गया। इस अवसर पर प्रबंधक डा अनिल आर्य ने चैंपियन हाउस को ट्राफी व विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता खिलाडियों को मेडल व स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया। समारोह में प्रधानाचार्य डा राजीव खोखर, उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स, सुमित तोमर, सुशील भाटिया, कपिल तोमर, जितेंद्र उज्जवल, ललित कुमार,  सुनीता धामा, नेहा धामा, सविता सिवाच,  चन्द्रवीर, नितिन जैन, आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें