[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




जिलाधिकारी से वार्ता कर जताया विरोध सत्ता के इशारे पर की गई कार्यवाही का आरोप लगाते हुए तुरंत रोक लगाने की मांग

खेकड़ा में रालोद प्रत्याशी के पति एड सुधीर धामा को गुंडा एक्ट का नोटिस, विरोध में डिस्ट्रिक्ट बार एसो ने किया कार्य बहिष्कार

बागपत, 04 मई 2023 (यूटीएन)। खेकड़ा नगर पालिका परिषद् की रालोद प्रत्याशी के पति एड सुधीर धामा के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही के नोटिस भेजे जाने से आक्रोशित वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार | चौ चरण सिंह सभागार में बार एसो की बैठक में जिला प्रशासन की नोटिस भेजे जाने की कार्यवाही पर की तीखी प्रतिक्रिया, बताया प्रशासन की चुनाव प्रभावित करने की कार्यवाही | कचहरी से लेकर कलेक्ट्रेट तक किया जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी |
जिला बार एसोसिएशन बागपत के अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि,रालोद की ओर से खेकड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए गठबंधन प्रत्याशी रजनी धामा के पति एड सुधीर धामा विरुद्ध, सत्ता के इशारे पर गलत दबाव बनाने के लिए गुण्डा एक्ट का नोटिस भेजा गया | इसे लेकर आक्रोशित वकीलों ने कचहरी से लेकर डीएम कार्यालय तक डीएम बागपत के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए  जोरदार प्रदर्शन किया। बता दें कि, वर्ष 2017 के एक मामले में |
जिसमें किसी बात को लेकर खेकड़ा तहसील में एड सुधीर तोमर तहसील के अधिकारी से भिड गये थे, जिस पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी | बाद में उस पर स्टे हो गया था | 6 माह से अधिक स्टे न रहने की सुप्रीम कोर्ट की डायरेक्शन के बाद उक्त प्रकरण पर जिला प्रशासन द्वारा नोटिस भेजा गया | जिला बार एसो के पदाधिकारियों के आक्रोश व प्रदर्शन के चलते मुख्यालय पर मौजूद अधिकारी ने काफी समझाने की कोशिश की, किंतु वकीलों ने डीएम से मिलकर ही अपनी बात कहने तक डटे रहने |
तथा बात न मानी जाने पर सडक पर जाम लगाने की धमकी भी दी गई | वहीं जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचने पर उनको भी वकीलों ने दो टूक कहा कि, सत्ता के इशारे पर की गई कार्यवाही को अगर नहींं रोका गया, तो वकील चुप नहींं बैठेंगे | इस दौरान प्रदर्शन और वार्ता करने में डिस्ट्रिक्ट बार के अध्यक्ष संजय तोमर, महासचिव संदीप ठाकुर, एड सोमेंद्र ढाका, जय बीर तोमर, सतेन्द्र खोखर, देवेंद्र काठा, सौदान राठी, प्रदीप तोमर, सतेंद्र दांगड, अमरपाल राणा, ओमपाल आदि बड़ी संख्या में वकीलों की उपस्थिति रही |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें