कालका, 09 जून 2023 (यूटीएन)। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत नगर परिषद कालका द्वारा वार्ड नंबर 5, 6 व 7 में सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता चेयरमैन कृष्ण लाल लाम्बा ने की। इस अवसर कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र सिंह, पार्षद महेश शर्मा टिंकू, पार्षद नरेंद्र, पार्षद संजीव कौशल, सीएसआई मदन, एमई दर्शन लाल, सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। सफाई अभियान का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता पर ध्यान देना था। जानकारी देते हुए चेयरमैन कृष्ण लाल लाम्बा और कार्यकारी अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया की सरकार ने हरियाणा उदय कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी विभागो को अलग-अलग जिम्मेदारियों सौंपी थी।
इसी के अन्तर्गत आज नप द्वारा सफाई अभियान चलाया गया है। अभियान में पार्षदो सहित स्थानीय लोगो ने भी अपना सहयोग दिया। बताया कि इस मौके पर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। लोगो से यह अपील भी की गई की वह डोर-टू-डोर जो व्हीकल लगाए गए हैं उनमें ही कूड़ा-करकट फैंके। अपने आसपास गंदगी न फैलने दे और लोगो को भी इसके प्रति प्रेरित करें। सभी ने एक स्वर में संदेश दिया कि स्वच्छता को अपनाना है बीमारी को दूर भगाना है।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।