बागपत, 03 जुलाई 2025 (यूटीएन)। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के बारहवे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला रेड क्रॉस समिति बागपत, आर्य समाज अग्रवाल मंडी एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के संयुक्त तत्वाधान में न्यूट्रिमा ब्लड बैंक मेरठ के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी में शनिवार 5 जुलाई को प्रातः10 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा।
शिविर में रक्तदाताओं को सम्मान पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। बताया गया कि, इस मौके पर शिविर में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन शामली नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष लायन अरविंद संगल करेंगे।
इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति विनोद गोयल भट्टे वाले एवं ईश्वर अग्रवाल अमीनगर सराय वाले भी उपस्थित रहेंगे । यह जानकारी देते हुए शिविर के संयोजक ला अभिमन्यु गुप्ता एवं ला पंकज गुप्ता डॉ मयंक गोयल आर्य भूषण आर्य ने कहा कि, अधिक से अधिक स्त्री पुरुष रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा में सहयोग करें।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |