बालैनी, 15 मार्च 2023 (यूटीएन)। कर्नाटक मे
आयोजित हुई नेशनल यूथ चेम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर एशियन यूथ चेम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई करने वाली बालैनी की खिलाड़ी का गाँव आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। छात्रा के सम्मान समारोह में विधायक सहित क्षेत्र के गणमान्य बडी संख्या में मौजूद रहे।
कर्नाटक के उडीपी में 10 से 12 मार्च तक
आयोजित हुई नेशनल यूथ चैम्पियनशिप में बालैनी की खिलाड़ी नेहा यादव ने हैमर थ्रो वर्ग में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही उज्बेकिस्तान में होने वाली एशियन यूथ चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया था।
खिलाड़ी की इस उपलब्धि से गाँव मे खुशी का
माहौल हो गया और ग्रामीण,
खिलाड़ी के वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे। बुधवार को
ख़िलाड़ी के वापस लौटने पर ग्रामीणों ने उसका जोरदार स्वागत किया |
और गाँव मे ही सम्मान
समारोह आयेजित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अथिति के रूप में पहुँचे
विधायक योगेश धामा ने खिलाड़ी की सराहना की और कहा कि, खिलाड़ी की मदद और उसे आगे बढाने के लिये सरकार से हर सुविधा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। पूर्व सपा जिलाध्यक्ष डॉ एसपी यादव ने कहा कि, बालैनी की धरती पर खिलाड़ियों की कमी नही है, अगर इन्हें सही तरीके से
सुविधाएं मिल जायें, तो यह जनपद का नाम देश विदेश में रोशन करेंगे। स्वागत समारोह में एड विवेक यादव, सन्नी, कैप्टन रंजीत सिंह, कोच सतेंद्र, बलवान मास्टर, हरपाल दरोगा,
नरेश यादव, दीपक प्रधान, हरिभगवान प्रधान, मूलचंद मास्टर, देवेंद्र प्रधान, श्रीराम शर्मा आदि मौजूद रहे |