[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




गौमाता को जान से मार देने वाला अपराधी पत्रकार आदेश शुक्ला पर हरिजन एक्ट लगाने के लिए पहुंचा कोर्ट

हरदोई,04 मार्च 2023 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र पचदेवरा के गांव लखनौर के भूरे धानुक व उनके लड़के जो एक गाय को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे क्यों कि गाय चार पांच दिन में बच्चा देने बाली थी दूध के लालच में गाय को पकड़ना चाहा पर गाय हाथ न आयी पेट में बच्चा होने के कारण गाय ज्यादा भाग ना सकी और तड़प के जमीन पर गिर गई गुस्से में आकर उन लोगों ने गाय को बेहतासा लाठियों से मार लगाई जिससे गाय की कमर टूट गई आगे के दो पैर टूट गये !!अब गाय उठने के लायक नहीं रही जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के सम्मानित पत्रकार आदेश शुक्ला दाऊ भईया को दी तो आदेश शुक्ला बहा पर पहुंच कर गाय को अपने हबाले किया |

 

और चारा पानी देकर डाक्टर को सूचना दी व गाय का इलाज शुरू किया गाय ग्राम लखनौर के मजरा पूर्वी अंटा के रिश्री की थी रिश्री ने पचदेवरा पुलिस को सूचना देते हुए दोषीयों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की पुलिस अपनी कार्रवाई कर ही रही थी जब तक अपराधी भूरे व उसके लड़के ने पत्रकार आदेश शुक्ला से कहा आप हमारा थाने से मैटर सुलझा दीजिए मैं गाय का सारा इलाज करूंगा और गाय की पूरी सेवा करूंगा हमसे गलती हुई हमें माफ कर दीजिए ऐसा सुनने पर आदेश शुक्ला ने कहां ठीक है जब तक गाय सही नहीं हो जाती जब तक गाय को आप अपने पास रखेंगे और गाय का सारा इलाज करायेगें अपराधी भूरे ने इस बात पर सहमति जताई तो आदेश शुक्ला ने उनका थाने से मैटर सुलझवा दिया दो-चार दिनों के बाद जानकारी मिली भूरे गाय का इलाज नहीं करा रहे हैं |

 

और गाय भूख व दर्द से मर रही है गाय बच्चा दे रही है जो आधा आधा फंसा हुआ है सूचना मिलते ही मैं आदेश शुक्ला वहां पर पहुंचा और जैसे तैसे बच्चों को बाहर निकाला गाय की जान खतरे में थी तो गाय को वाहन पर लादकर हम अपने घर ले आए और अपराधी भूरे से जब मैंने इलाज की बात कही तो उन्होंने हमें अपशब्द बोल कर अपमानित किया व हम पर हरिजन एक्ट भी लगाने बात कही जिसका सबूत तहरीर पचदेवरा थाने में है गाय के इलाज की बात करने पर उन्होंने हमारे ऊपर हरिजन एक्ट व बच्चा किडनैप करने का मामला पचदेवरा थाने में दर्ज कराया पचदेवरा थाने की पुलिस ने जब इसकी तलाश की तो बच्चा घर में ही निकला और हम पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो भूरे गांव लखनौर के ही किसी व्यक्ति के जरिए हम पर हरिजन एक्ट लगाने के लिए कोर्ट तक पहुंच गये |

 

उनका कहना है हम गाय का इलाज नहीं करायेगें हम आदेश शुक्ला पर हरिजन एक्ट लगाएंगे आदेश शुक्ला ने हरदोई डीएम व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये जिन्होंने गौमाता का यह हाल किया है गौमाता आज उठने के लायक नहीं है और गाय के अंदरूनी चोट लगने के कारण गाय का बच्चा भी मर गया है और एक पत्रकार का अपमान भी किया है आदेश शुक्ला ने अपना यूट्यूब चैनल का नाम भी शेयर किया है जिस पर दिल दहला देने वाली गाय की बीडियों भी अपलोड़ है चैनल का नाम है Adesh shukla ads आदेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व हरदोई प्रशासन से गुहार लगाकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की मांग की है !!

हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह)|

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें