[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




फर्जी नंबर प्लेट लगाकर डीजल व पैट्रोल भरवाकर भागने वाले शातिर युवक को पुलिस ने दबोचा

बागपत व दाहा पेट्रोल पम्पो से डीजल व पेट्रोल भरवाकर पैसों का भुगतान किए बिना फरार होने वाले युवक को पुलिस ने मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पुसार बस स्टैंड से धर दबोचा |

दोघट, 26 मार्च 2023 (यूटीएन)।  बागपत व दाहा पेट्रोल पम्पो से डीजल व पेट्रोल भरवाकर पैसों का भुगतान किए बिना फरार होने वाले युवक को पुलिस ने मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पुसार बस स्टैंड से धर दबोचा | साथ ही दोघट थाने पर ले जाकर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा | मामला 17 मार्च का है, जब क्षेत्र के दाहा स्थित राणा पेट्रोल पंप पर एक युवक अपनी आई टेन गाडी लेकर आया तथा उसने पंप के सेल्समैन से उन्नीस सौ कुछ रुपयों का पेट्रोल व चौबीस हजार कुछ रुपयों का डीजल गाडी के अंदर रखे कैनों में भरवा लिया तथा उसने सेल्समैन से पर्ची देने को कहा | सेल्समैन पर्ची निकालने लगा, इसीबीच मौका पाकर युवक गाडी लेकर फरार हो गया था |
घटना की तहरीर पेट्रोल पम्प के मैनेजर अंकित राणा ने दोघट थाने पर देते हुए बताया कि, गाडी पर जो प्लेट लगी थी, उस नंबर की जांच की, लेकिन नंबर फर्जी मिला | इस घटना से पहले युवक 15 मार्च को गुप्ता पेट्रोल पंप बागपत से भी करीब 27 हजार रुपये का पेट्रोल व डीजल भरवा कर फरार हो गया था | पुलिस  उसी दिन से तलाश में थी | दोघट थाना प्रभारी भुरेंद्रसिंह ने बताया कि, हमें मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि, एक आई टेन गाडी बडौत बुढाना मार्ग से आ रही है | उसी समय दाहा पुलिस चौकी प्रभारी देवेद्रं शर्मा मय पुलिस फोर्स के पुसार बस स्टैंड पर पहुंचे और गाडियों की चैकिंग करने लगे, तभी युवक गाडी लेकर आ गया उसे रोक कर गाडी की तलाशी ली |
तो गाडी पर लगी नंबर प्लेट के नीचे दूसरी प्लेट  लगी थी, उसकी जांच की तो नंबर फर्जी मिला |  युवक को गाडी सहित पुलिस थाने पर लेकर आई तथा युवक से पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम रूपेश पुत्र सत्यप्रकाश निवासी 284 बागडी गांव बाकनेर थाना नरेला दिल्ली बताया | गाडी के बारे में बात की, तो उसने बताया कि, वह अलग अलग जगह से गाडी किराए पर लेकर यह कार्य करता है, जिसका एक साथी भी है | पुलिस उसकी तलाश कर रही है | बताया कि, युवक को फर्जी वाडा व धोखा देकर भागने की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें