हरदोई/उत्तर प्रदेश, 18 मार्च 2023 (यूटीएन)। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज सीतापुर रोड पर निर्माणाधीन मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एम0आर0एफ0) सेन्टर का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेन्टर की टीन शेट, पानी निकास एवं इंटर लाकिंग की खराब गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, हरदोई रवि शंकर शुक्ला को निर्देश दिये कि एमआरएफ सेन्टर की सारी कमियों को संबंधित निर्माण एजेंसी ठीक कराये और जब तक कार्य गुणवत्ता परक न हो जाये एजेंसी का भुगतान नहीं किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान सेन्टर पर पालीथीन एवं अन्य खराब कचरे से बनने वाले उत्पाद के संबंध में अधिकारियों ने बताया और सूखे एवं गीले कचरे को अलग कर खाद आदि कैसी बनाये जायेगी इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी। सेन्टर पर विद्युत कनेक्शन तथा लिंक रोड से सेन्टर तक आने वाली सड़क निर्माण कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दियें।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ग्राम मन्नापुरवा.
स्टेट ब्यूरो तेजस्वी प्रताप सिंह |