बडौत, 07 मई 2025 (यूटीएन)। 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष भारतीयों की मौत का बदला लेने पर शक्ति वाहिनी ने मंदिर जाकर शिव शक्ति की पूजा की तथा भारतीय सैनिकों को आगे भी इस पुनीत कार्रवाई में सुरक्षित रखे व सफलता दिलाएं। युवा नेता नितिन गोस्वामी ने कहा कि, आपरेशन सिंदूर की सफलता पर हर ओर खुशियां मनाई जा रही है। आपरेशन सिंदूर की सफलता पर दुर्गा वाहिनी की सक्रिय पदाधिकारियों व कार्यकर्त्रियों ने कहा कि, आज भारत ने 22 अप्रैल की घटना का बदला ले लिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने समय पर भारतीय सेना को इस मुद्दे पर कार्रवाई व निर्णय हेतु अधिकृत किया , जिसे भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर उसके 9 आतंकी ठिकानों को आपरेशन सिंदूर के जरिये ध्वस्त करते हुए करीब100 आतंकियों को मार गिराया है ।
इसपर खुशी जाहिर करते हुए कार्यकर्ताओं और दुर्गा वाहिनी की बहनों ने शिव शक्ति मंदिर नेहरू रोड पर एकत्रित होकर बाबा भोले नाथ व माँ दुर्गा का धन्यवाद किया तथा जीत का जश्न मनाया और श्रद्धालुओं का मुंह मीठा कराया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |