बागपत, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने के लिए यूनिसेफ द्वारा यंग इंडिया क्लाइमेट कम्युनिटी का गठन किया गया है। इस कम्युनिटी में बागपत जिले के ट्यौढी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार को भी सदस्यता दी गई है।
यंग इंडिया क्लाइमेट कम्युनिटी, नेशनल यूथ क्लाइमेट कंसोर्टियम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में जुटे प्रभावशाली युवा कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाना और उन्हें नीति निर्माण एवं सामुदायिक कार्यों से जोड़ना है। इस चयन के बाद, अमन कुमार को देशभर में जलवायु परिवर्तन से जुड़े अभियानों, नीति निर्माण, शोध और कार्यान्वयन में योगदान देने का अवसर मिलेगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |