[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ‘ में यशोदा एवं कृष्णा होली के दौरान एक नये सफर पर निकलने वाले हैं

मुंबई, 05 मार्च 2023 (यूटीएन)। एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ‘ में यशोदा एवं कृष्णा होली के दौरान एक नये सफर पर निकलने वाले हैं और  ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में किरदार एक ट्विस्ट के साथ होली खेलेंगे, जो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देगा। एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ के बारे में बताते हुये यशोदा ने कहा, ‘‘होली के दौरान, दर्शक ‘दूसरी माँ‘ में एक बहुत बड़ा हाई प्वाइंट देखेंगे। कृष्णा (आयुध भानुशाली) और यशोदा (नेहा जोशी) को पता चलता है कि अशोक (मोहित डागा) हरिद्वार में है और वे उसे ढूंढने के लिये वहां जाने का फैसला करते हैं। इस बीच, अशोक जोकि बेहद दुखी है, एक संन्यासी बनने और सांसारिक मोह-मोया के बंधन से मुक्त होने का फैसला करता हैc‘‘
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में बताते हुये, दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ‘‘अपने दोस्त बटुक की होली पार्टी से लौटते हुये, हप्पू (योगेश त्रिपाठी) और बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) का एक अनजान व्यक्ति से झगड़ा हो जाता है। अपने घर पर होली खेलने के दौरान ऋतिक उन्हें बताता है कि नल से पानी नहीं आ रहा है, जिसके बाद हप्पू और बेनी शिकायत करने के लिये फौरन जल विभाग पहुंचते हैं। वहां पहुंचने पर उन्हें पता चलता है कि जल विभाग का अधिकारी वही शख्स है, जिससे पिछली रात उनका झगड़ा हुआ था। उसी ने हप्पू को सबक सिखाने के लिये उसके घर की पानी की सप्लाई बंद की है।‘‘ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की आगामी होली की कहानी के बारे में बात करते हुये, अनीता भाबी ने कहा।
‘‘अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) डेविड चाचा (अनूप उपाध्याय) से उनके मृत पिता की कहानी सुनकर भावुक हो उठती है और उनके लिविंग रूम में उनकी एक तस्वीर टांग देती है। माॅडर्न काॅलोनी में हर कोई होली का जश्न मनाने में व्यस्त है और दूसरी ओर एक नींबू काटते समय विभूति (आसिफ शेख) की ऊंगली कट जाती है और उसका खून लिविंग रूम में टंगी तस्वीर पर गिर जाता है। इसके बाद उसके दादा जी की आत्मा उसके शरीर के अंदर प्रवेश कर जाती है और वह हर किसी के साथ दुव्र्यवहार करना शुरू कर देता है। वह तिवारी (रोहिताश्व गौड़) के चेहरे पर रंग फेंक देता है और अंगूरी (शुभांगी अत्रे) की कलाई को बहुत जोर से मरोड़ देता है। जब चाचा उसे रोकने की कोशिश करते हैं, तो वह उन्हें थप्पड़ जड़ देता है, जिससे चाचा जी को आभास होता है कि विभूति के अंदर उनके स्वर्गीय पिता की आत्मा घुस गई है।‘‘
मुंबई-संवाददाता, (हितेश जैन)।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें