डिंडोरी.07 अप्रैल 2024 (यूटीएन)। डिंडोरी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. 2लोगो की हालत गंभीर है और 15 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है!डिंडोरी में आज सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों से भरी बस पलट गई.डिंडोरी के मुसरघाट की घटना कुई से डिंडोरी आ रही थी यात्रियों से भरी बस ।
अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस बस में सवार लगभग 15 लोग हुए घायल दो की हालत गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती डिंडोरी के मुसरघाट की घटना कुई से डिंडोरी आ रही थी यात्रियों से भरी बस । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और किसी तरह सफलतापूर्वक सभी यात्रियों को निकाला गया!
मुड़की के पास मूसर घाट में बस क्रमांक MP-19 P-0712 दुघर्टनाग्रस्त हो गई है। जिला प्रशासन के संज्ञान में आते ही घायलों को उपचार हेतु तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस प्रशासन उक्त बस दुघर्टना की जांच कर रही है। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण बस ड्राईवर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
डिंडोरी-संवाददाता,(धरम सिंह ठाकुर )।