[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




धर्म सदा सृष्टि के आदि से अंत तक रहता है और मजहब बनते बिगडते रहते हैं : डॉ धीरज कुमार

ऋषि कुल विद्यालय बसी में योग शिविर के तीसरे दिन बच्चों द्वारा हवन तथा संध्या वंदन‌ का अभ्यास कराते हुए, बौद्धिक कक्षा में परमात्मा के विषय में बताया गया

खेकड़ा, 25 मई 2023 (यूटीएन)। ऋषि कुल विद्यालय बसी में योग शिविर के तीसरे दिन बच्चों द्वारा हवन तथा संध्या वंदन‌ का अभ्यास कराते हुए, बौद्धिक कक्षा में परमात्मा के विषय में बताया गया साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण में योगासन, लाठी चलाना, चाकू छूरे का प्रहार करना और रोकना, दंड बैठक, सूर्य नमस्कार, रस्सा मलखम्भ आदि भी सिखाया गया। वैदिक विद्वान डा धीरज कुमार द्वारा शिविर में बताया गया कि, परमात्मा अवतार नहीं लेता है ,उसे अपनी सत्ता चलाने के लिए किसी अन्य की सहायता की भी आवश्यकता नहीं होती | कहा कि सभी का समान प्रसव होने से मानवमात्र की एक ही जाति होती है | समाज में जो भी दिखाई देते हैं।
वे सब अलग अलग व्यवसाय हैं, ना कि जाति | वैदिक विद्वान ने कहा कि, धर्म एक सार्वकालिक, सार्वभौमिक तथा सनातन है, जबकि मजहब अलग अलग समय पर व्यक्ति विशेष द्वारा चलाए गए विचार हैं, वही धर्म सदा सृष्टि के आदि से अंत तक रहता है और मजहब बनते बिगडते रहते हैं। योगाचार्य हरेंद्र आर्य ने कहा कि, योग के कई मानसिक लाभ हैं, जिनमें स्वास्थ्य में सुधार, एकाग्रता का बढ़ना, आत्मविश्वास में वृद्धि और जीवन के प्रति आशावादी दृष्टिकोण प्रमुख हैं। इस मौके पर मा् ओमवीर सिंह, तेजवीर सिंह, राजवीर सिंह, राममेहर सिंह, प्रकाश सिंह, तेजपाल सिंह ओमवीर दरोगा मनोज कुमार सुरेंद्र जय राम आर्य विनोद ढिकोली आदि आर्य जन उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें