फतेहपुर,24 फरवरी 2024 (यूटीएन)। फतेहपुर जनपद के अंतर्गत जहानाबाद थाना क्षेत्र बंथरा गांव में दो दिवस पूर्व महिला द्वारा घर के कमरे में छत के कुंडे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने पर मृतिका के परिजनों द्वारा ससुराली जनों में पांच के विरुद्ध अतिरिक्त दहेज की मांग व प्रताड़ना के चलते महिला की मौत का कारण बताते हुए थाना पुलिस में अभियोग पंजीकृत कराया था।
जिस पर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी की अगुवाई में वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश सिंह यादव ने पुलिस टीम के साथ शनिवार की प्रातः लगभग 11:00 बजे मुखबिर की सूचना पर मृतिका के पति हिमांशु सचान तथा ससुर प्रेमचंद सचान निवासी ग्राम बंथरा थाना जहानाबाद फतेहपुर को चिल्ली मोड़ घाटमपुर रोड से गिरफ्तार करते हुए स्थानीय थाना पहुंच विधिक कार्यवाही बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
फतेहपुर- रिपोर्टर, (हरिओम दिवाकर)।