बागपत, 27 मार्च 2023 (यूटीएन)। जिलाधिकारी
राजकमल यादव ने बताया कि, गत रात्रि फूड प्वाइज़निंग से पीड़ित सभी तेईस बच्चों व बडों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद से लगातार उपचार और देखभाल से सभी में सुधार है रात्रि अच्छे से गुजरी |
बताया कि अभी भी सबको डाक्टरों के
ओबजर्वेशन में रखा जा रहा है, किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी | उम्मीद जताई प्रभु से कामना की कि, सभी का दिन अच्छे से गुजरे |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |