सोनभद्र/ ओबरा,06 मार्च 2025 (यूटीएन)। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं लगातार फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय महोदय श्री कालू सिंह व श्री हर्ष पाण्डेय क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 06.03.2025 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 178/2024 धारा- 419, 420, 468, 471, 467 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. राम केवल गुज्जर पुत्र सुबेलाल निवासी नदहरी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, 2.सन्तोष कुमार पुत्र स्व0 दुनिया प्रसाद निवासी परसोई टोला खैरटिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र को मुखबीर की सूचना पर परसोई तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पीड़ित व्यक्ति के खतौनी में फर्जी तरीके से गजाधर पुत्र रामसुन्दर का नाम दर्ज कराया और गजाधर के नाम का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर गजाधर पुत्र रामसुन्दर के नाम से इंडियन बैंक शाखा अनपरा से छल कर के 4,24,000 रुपये का कृषि ऋण ले लिया गया था ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1- राम केवल गुज्जर पुत्र सुबेलाल निवासी नदहरी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
2-सन्तोष कुमार पुत्र स्व0 दुनिया प्रसाद निवासी परसोई टोला खैरटिया, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 राम सिंह यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
2.का0 पंकज पाल, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
3.का0 श्रवण कुमार, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
सोनभद्र, संवाददाता-(मुजाहिद आलम)।