मथुरा,25 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। साइबर टीम ने करीब 40 लाख रुपये होल्ड कराते हुए मामले की जांच तेज कर दी है। मंगलवार को हेरिटेज ग्रीन, बिरला मंदिर, गोविंद नगर निवासी महिला ने साइबर थाने में तहरीर दी। बताया कि चार नवंबर को उसके मोबाइल पर तीन अंजान नम्बरों से फोन आया। कहा गया कि आपका आधार आईडी हैक कर उसका गलत प्रयोग किया जा रहा है। आपके बैंक अकाउंट का पैसा आतंकवाद में गलत तरीके से प्रयोग किया जा रहा है। इससे महिला सहम गई। फिर उसके बैंक खाता नम्बर की जानकारी करते हुए कहा कि एसबीआई के खाते में मौजूद धनराशि को अपने पीएनबी के खाते में ट्रांसफर करा ले, नहीं तो उस खाते की धनराशि गायब हो जाएगी। ये भी कहा कि आपका बेटा लंदन में है। उसे इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इससे उसका भविष्य खराब हो जाएगा। पीड़िता ने बताया कि साइबर शातिरों ने उसे डराते हुए खुद को सीबीआई और आरबीआई का अधिकारी बताया और उसके खातों की धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से विभिन्न खातों में डलवा ली। साइबर अपराधियों ने एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर दो करोड़ रुपये ठग लिए। खुद को सीबीआई-आरबीआई का अधिकारी बताते हुए रुपयों का इस्तेमाल आतंकी घटनाओं में करने और लंदन में रह रहे बेटे को इंटरपोल के जरिए गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए फंसाया गया।
करीब एक माह पूर्व हुई इस घटना में डरी सहमी महिला ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया।इस दौरान समाज का भय दिखाते हुए किसी से बात नहीं करने दी। 40 लाख रुपये कराये होल्ड साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक रफत मजीद ने बताया कि पीड़िता से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस ने करीब 40 लाख रुपये की रकम विभिन्न बैंक में होल्ड करा दिया है। जांच की जा रही है।


