मथुरा,20 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस व एसओजी टीम ने जाल बिछाया। पिता के हाथों ढाई लाख रुपये की फिरौती अपहर्ताओं को दिलवाई। इसके बाद घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों की टांगों में गोली मारकर पकड़ लिया। महिला मित्र भी पकड़ी गई है। डिग्री कॉलेज में एमए की छात्रा परीक्षा देकर जैंत के गांव राल लौट रही थी। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने एसओजी प्रभारी राकेश यादव सहित जैंत थाने की पुलिस को लगाया। सर्विलांस की मदद से अपहर्ताओं की लोकेशन ट्रेस की गई, लेकिन वह जंगल में स्थान बदल रहे थे।
पुलिस ने छात्रा के पिता से ही फिरौती दिलवाने का निर्णय लिया। शुक्रवार को बदमाशों ने धौरेरा से आगे फिरौती लेकर बुलाया। पिता ढाई लाख रुपये फिरौती लेकर पहुंचे। दूसरी ओर, पुलिस ने भी जाल बिछा दिया। बदमाशों को फिरौती की रकम सौंपने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ली। बदमाशों को भनक लगी तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर ठोक दिया। इसके बाद टीमों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में सौरव सिंह उर्फ मंडली निवासी जगनेर और मंजीत निवासी सीतामणि, बिहार और अलीगढ़ की युवती को पकड़ लिया। एसपी सिटी ने बताया कि फिरौती का कॉल आते ही पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बदमाशों को ट्रेस करना शुरू कर दिया था।
वह पांच लाख फिरौती पर तैयार हो गए थे। जैंत थाना के अंतर्गत दो युवकों ने अपनी महिला मित्र के साथ वेब सीरीज अपहरण को देखकर कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही परास्नातक की छात्रा को टेंपो में बिठाकर अगवा कर लिया। उसके मुंह पर टेप लगाकर धौरेरा के जंगल में ले गए। इसके बाद छात्रा के पिता से 30 लाख की फिरौती मांगी। वृंदावन के रुक्मणि विहार में फ्लैट में किराए पर रह रहे थे। तीनों शान-शौकत की जिंदगी बिता रहे थे। युवती फिजियोथेरेपी का काम भी करती है। पुलिस ने बताया कि तीनों बिना काम के महंगे फ्लैट में रह रहे हैं, इससे साफ है कि पहले भी वारदात कर चुके होंगे। इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी की जा रही है। एसएसपी श्लोक कुमार ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।


