मथुरा,19 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। पीड़ित भाई ने कोतवाली में तीन लोगों को नामजद करते अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र के गुरुकुल मार्ग स्थित राधानिवास निवासी हेमंत पवार ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा है बुधवार की शाम करीब छह बजे वह अपनी बहन के साथ घर के बाहर गुरुकुल मैदान में टहल रहे थे। इसी दौरान रोहित सैनी, देवेश उर्फ गप्पू निवासी गुरुकुल के पीछे कालोनी में तथा दोनों की मौसी का लड़का व दो अज्ञात लड़कों ने बहन को देखते ही अश्लील फब्तियां कसना व अश्लील इशारे करना शुरू कर दिया। जब दोनों ने विरोध किया तो सभी ने एक राय होकर लात घूसों से पिटाई कर दी।
रोहित ने हेमंत के सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया। वृंदावन के गुरुकुल क्षेत्र में अपने घर के बाहर टहलते भाई बहन को देखकर नामजद युवकों ने युवती के साथ अश्लील इशारे व फब्तियां कसना शुरू कर दिया। ये देख साथ टहल रहे भाई व युवती ने विरोध किया तो आरोपितों ने उनके साथ मारपीट कर डाली और युवती के कपड़े भी फाड़ दिए। हर्ष देवेश ने पीड़ित की बहन के कपड़े फाड़ दिए। शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। तो पीड़ितों को जान से मारने की धमकी देकर आरोपित भाग खड़े हुए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


