मथुरा,17 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की बताई गई है। पीड़ित परिवार की अनीता चतुर्वेदी और उनकी पुत्रवधू कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई हुई थीं। इसी दौरान एक महिला दो बच्चों के साथ घर में घुस गई। उसने कमरे में रखी लोहे की अलमारी का लॉकर खोलकर सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपये से अधिक की नकदी चुरा ली। चोरी का खुलासा तब हुआ जब अनीता चतुर्वेदी के बड़े बेटे कृष्ण कांत चतुर्वेदी घर पहुंचे। उन्होंने मुख्य दरवाजा खुला देखा और मां को आवाज दी।
परिवार ने जब कमरे की जांच की तो अलमारी का लॉकर खोला पाया। इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक महिला दो बच्चों के साथ जाती हुई दिखाई दी। फुटेज में एक बच्चे के कंधे पर एक बैग भी दिखा, जिसमें चोरी का सामान होने की आशंका है। चौबिया पाड़ा क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। एक महिला ने बच्चों के साथ मिलकर एक घर से लाखों के गहने और नकदी चुरा ली।
यह घटना भरतपुर गेट पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ित परिवार ने तत्काल भरतपुर गेट पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की सूचना दी। कृष्ण कांत चतुर्वेदी ने पुलिस से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस चौकी के इतने करीब दिनदहाड़े हुई इस चोरी से क्षेत्रवासियों में भय और नाराजगी है। लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।


