खेकड़ा,03 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। कस्बे और क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव़ो में बुधवार को 6 घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी रही, जिससे लोग पेयजल के लिए भी तरसते दिखाई दिए। वहीं उद्योग धंधों में उत्पादन प्रभावित बना रहा।
कस्बे में दो विद्युत उपस्टेशन है। इनमें काठा रोड के विद्युत उप स्टेशन से खेकड़ा टाउन को और पाठशाला रोड के विद्युत स्टेशन से फखरपुर काठा बंदपुर सांकरौद हसनपुर मसूरी सुभानपुर डुंडाहैडा आदि गांवों को बिजली आपूर्ति होती है। इन दोनों विद्युत उप स्टेशनों को डूंडाहैडा के 133 केवीए के विद्युत स्टेशन से विद्युत सप्लाई मिलती है ।
बुधवार को सुबह 10 बजे डूंडाहैड़ा के विद्युत स्टेशन से दोनों उप स्टेशनों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। जो शाम 4 बजे के बाद तक बंद पड़ी रही। इस दौरान 6 घंटे से अधिक समय तक ठप्प रही आपूर्ति के कारण कस्बा वासियों को दोपहर में पेयजल सप्लाई नहीं मिल पाई, वे पेयजल के लिए तरसते दिखाई दिए।
कस्बे के उद्योगों और गांव के लघु उद्योगों मैं भी ठप्प आपूर्ति से उत्पादन प्रभावित बना रहा। विभागीय एसडीओ पवन कुमार का कहना है कि, डूंडाहैडा विद्युत स्टेशन में मरम्मत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति ठप्प रही है।मरम्मत कार्य पूरा होते ही आपूर्ति शुरू कर दी गई।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |