खेकड़ा, 03 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। कस्बे में सेवानिवृत्त होकर पहुंचे फ्लाईट लेफ्टिनेंट का बैंडबाजे व पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। आयोजित समारोह में वक्ताओं ने देश को समर्पित उनके कार्यकाल की प्रशंसा की।
कस्बे के मोहल्ला अहिरान के रहने वाले मान सिंह यादव एयरफोर्स में कार्यरत थे। बुधवार को फ्लाईट लेफ्टिनेंट के पद से सेवानिवृति पर वे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। परिजन और दोस्त गाडियों के काफिले के साथ उनको लेकर खेकड़ा पहुंचे। कस्बे में बैंड बाजों से उनका स्वागत हुआ। पुष्पवर्षा की गई।
प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में उसका स्वागत किया गया। वक्ताओं ने उनके सेवाकाल की प्रशंसा की तथा सेवाकाल में उनके द्वारा जीते अवार्ड की जानकारी दी। समारोह में राजेश यादव, सभासद राजेन्द्र यादव, आनंद यादव, रामपाल यादव आदि शामिल रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |