Wednesday, March 12, 2025

National

spot_img

होली का तोहफा: प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के 59867 लाभार्थियों को 47953467 गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी

होली के पर्व पर पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी मिलने से लाभार्थी खुशी के मारे चेहरे खिलखिलाए तथा उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया।

बागपत,12 मार्च 2025 (यूटीएन)। केंद्र सरकार  द्वारा भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1 मई 2016 को जनपद बलिया से शुरू की गई थी। योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस योजना से महिलाओं को जल्द ही मिट्टी के चूल्हे से सौ फीसदी आजादी दिलाने के लिए सरकार संकल्पित है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ₹1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ के लोक भवन सभागार में किया गया,जनपद में कार्यक्रम का सजीव प्रसरण कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक योगेश धामा, विधायक अजय कुमार व जिलाधिकारी आस्मिता लाल की उपस्थिति में देखा गया।
बता दें कि, जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लगभग 72415 लाभार्थी हैं, जिसके सापेक्ष आधार पंजीकरण, ई  केवाईसी वाले 59867 लाभार्थियों के खाते में करीब ₹ 47953467 सब्सिडी का सांकेतिक चेक वितरित कर योजना से लाभान्वित किया। होली के पर्व पर पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी मिलने से लाभार्थी खुशी के मारे चेहरे खिलखिलाए तथा उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया।
जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी ने बताया कि ,जनपद बागपत में लगभग 72415 लाभार्थी हैं, जिसके सापेक्ष आधार पंजीकरण, ई  केवाईसी वाले 59867 लाभार्थियों के खाते में करीब 47953467 गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी आज दी गई है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय,अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व पंकज वर्मा ,जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी सहित गैस एजेंसी के प्रोपराइटर अजय चौहान आदि भी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

होली का तोहफा: प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के 59867 लाभार्थियों को 47953467 गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी

होली के पर्व पर पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी मिलने से लाभार्थी खुशी के मारे चेहरे खिलखिलाए तथा उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया।

बागपत,12 मार्च 2025 (यूटीएन)। केंद्र सरकार  द्वारा भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1 मई 2016 को जनपद बलिया से शुरू की गई थी। योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इस योजना से महिलाओं को जल्द ही मिट्टी के चूल्हे से सौ फीसदी आजादी दिलाने के लिए सरकार संकल्पित है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ₹1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ के लोक भवन सभागार में किया गया,जनपद में कार्यक्रम का सजीव प्रसरण कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक योगेश धामा, विधायक अजय कुमार व जिलाधिकारी आस्मिता लाल की उपस्थिति में देखा गया।
बता दें कि, जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लगभग 72415 लाभार्थी हैं, जिसके सापेक्ष आधार पंजीकरण, ई  केवाईसी वाले 59867 लाभार्थियों के खाते में करीब ₹ 47953467 सब्सिडी का सांकेतिक चेक वितरित कर योजना से लाभान्वित किया। होली के पर्व पर पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी मिलने से लाभार्थी खुशी के मारे चेहरे खिलखिलाए तथा उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया।
जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी ने बताया कि ,जनपद बागपत में लगभग 72415 लाभार्थी हैं, जिसके सापेक्ष आधार पंजीकरण, ई  केवाईसी वाले 59867 लाभार्थियों के खाते में करीब 47953467 गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी आज दी गई है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय,अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व पंकज वर्मा ,जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी सहित गैस एजेंसी के प्रोपराइटर अजय चौहान आदि भी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES