इज़राइल,11 मार्च 2025 (यूटीएन)। ऊर्जा मंत्री एली कोहेन ने इजरायल इलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन (IEC) को आदेश दिया कि गांजा को दी जा रही बिजली तुरंत काट दी जाए. इस फैसले का उद्देश्य गाजा में बंधकों को छुड़ाने के लिए दबाव बढ़ाना है, जहां अब भी 59 इज़राइल नागरिक हमास के कब्जे में हैं. एली कोहेन ने एक वीडियो बयान में कहा, “हम हर संभव तरीका अपनाएं ताकि सभी बंधक सुरक्षित वापस आ सकें.
हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ‘अगले दिन’ गाजा में हमास न हो. इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच इजरायल ने गाजा पट्टी की बिजली आपूर्ति रोकने का फैसला लिया है. उनके कार्यालय ने एक पत्र भी जारी किया जिसमें IEC को गांजा के पावर स्टेशनों को बिजली बेचने से रोकने का निर्देश दिया गया. यह कदम तब उठाया गया जब इजरायल ने गाजा में माल की आपूर्ति रोक दी थी. इजरायली अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला हमास द्वारा युद्ध विराम और बंधन की रिहाई पर बातचीत को ठुकराने के कारण लिया गया है.
गाजा में बिजली काटे जाने के इस फैसले के बाद वहां मानवीय संकट और गहरा सकता है. इससे अस्पताल, जल आपूर्ति और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. हाल ही में हुए संघर्ष और बंधकों को लेकर जारी गतिरोध के बीच यह कदम गाजा में हालात को और बिगाड़ सकता है. अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या इस दबाव से हमास कोई नया रुख अपनाता है या फिर संघर्ष और तेज होता है.
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि अगर हमास ने अपनी शर्तों में ढील नहीं दी तो इज़राइल दबाव बढ़ेगा और गांजा की बिजली पूरी तरह से काट सकता है. उन्होंने कहा कि इजरायल युद्ध की स्थिति में लौटने के लिए भी तैयार है, अगर बंधकों की रिहाई को लेकर कोई ठोस प्रगति नहीं होती.
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t