Wednesday, March 12, 2025

National

spot_img

प्रेमी युगल की फांसी लगाकर हत्या, पुलिस ने लडकी के पिता को हिरासत में लिया

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं लड़के के परिजनों ने उनके पुत्र बलराम को घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

बड़ौत, 09 मार्च 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र के जौनमाना गांव में हुई ऑनर किलिंग। लड़की के परिजनों ने प्रेमी युगल को लगाई फांसी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं लड़के के परिजनों ने उनके पुत्र बलराम को घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा इस मामले में जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज किए जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल लडकी के पिता को हिरासत में ले लिया गया है।
घटना आज सुबह करीब की बताई जा रही है। गाँव के 17 वर्षीय बलराम पुत्र राजेश्वर बीए में पढ़ता था तथा 17  वर्षीया लड़की दृष्टि कक्षा 12 पास कर चुकी थी।इन दोनों के घर एक दूसरे से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हैं। दोनों का करीब 1 बरस से काफी मेलजोल होना बताया गया । आज सुबह इस प्रेमी युगल की हत्या कर दी गई।
बताया गया है कि, जौनमाना गांव के पुष्पेंद्र को दो बेटी और एक बेटा है , वह आज सुबह ही पुष्पेंद्र अपनी बड़ी बेटी व बेटे के साथ गांव से बड़ौत गए थे। दृष्टि की मां भी किसी काम से घर से बाहर गई थी। उनकी छोटी बेटी दृष्टि घर पर अकेली थी। इसी बीच बलराम उससे मिलने आया।
कुछ देर बाद दृष्टि के पिता पुष्पेंद्र अपने दोनों बच्चों को बड़ौत छोड़कर वापस घर आया, तो घर आते ही पुष्पेंद्र ने दृष्टि और बलराम को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिस पर आगबबूला हुए उसने दोनों का ही रस्सी से गला घोंट कर मार डाला।घटना के थोड़ी देर बाद जब दृष्टि की मां आई, तो दोनों का शव देख, उसकी चीख निकल पड़ी, उसके शोर को सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। वहीं पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा कहा कि, पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के आरोपी पिता को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि, दृष्टि ने गतवर्ष ही 12 वीं पास की थी, तथा बलराम 11 वीं में पढ़ रहा था। दृष्टि और बलराम के बीच प्रेम प्रसंग करीब एक साल से चल रहा था तथा दृष्टि के परिजनों ने जानकारी होने पर उसकी आगे की पढ़ाई छुड़वा दी थी तथा दोनों को हर तरह से समझाने का प्रयास किया, मगर बार-बार मना करने के बावजूद दोनों एक दूसरे से बातें करते थे।
बताया कि,आज सुबह जब घर पर कोई नहीं था, तब बलराम ,दृष्टि से मिलने आया था। थोड़ी देर बाद पिता घर पर आए ,तो बेटी व उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिसपर उसके पिता आपा खो बैठे, तथा गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया।
*मृतक बलराम की माँ का रो रो कर बुरा हाल*
ग्रामीणों ने बताया कि , बलराम के घर में उसका भाई नवीन, मां सुनीता और पिता जयभगवान। जिनकी माली हालत कमजोर है तथा जयभगवान मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाता है, उसके बड़े बेटे बलराम की आज हत्या हो गई।वहीं बेटे की मौत की खबर सुन कर बलराम की मां का बुरा हाल है। उन्होंने आरोप लगाय कि, मेरे बेटे को दृष्टि के घर वाले बुला कर ले गए और फिर मार डाला।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

प्रेमी युगल की फांसी लगाकर हत्या, पुलिस ने लडकी के पिता को हिरासत में लिया

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं लड़के के परिजनों ने उनके पुत्र बलराम को घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

बड़ौत, 09 मार्च 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र के जौनमाना गांव में हुई ऑनर किलिंग। लड़की के परिजनों ने प्रेमी युगल को लगाई फांसी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं लड़के के परिजनों ने उनके पुत्र बलराम को घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा इस मामले में जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज किए जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल लडकी के पिता को हिरासत में ले लिया गया है।
घटना आज सुबह करीब की बताई जा रही है। गाँव के 17 वर्षीय बलराम पुत्र राजेश्वर बीए में पढ़ता था तथा 17  वर्षीया लड़की दृष्टि कक्षा 12 पास कर चुकी थी।इन दोनों के घर एक दूसरे से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हैं। दोनों का करीब 1 बरस से काफी मेलजोल होना बताया गया । आज सुबह इस प्रेमी युगल की हत्या कर दी गई।
बताया गया है कि, जौनमाना गांव के पुष्पेंद्र को दो बेटी और एक बेटा है , वह आज सुबह ही पुष्पेंद्र अपनी बड़ी बेटी व बेटे के साथ गांव से बड़ौत गए थे। दृष्टि की मां भी किसी काम से घर से बाहर गई थी। उनकी छोटी बेटी दृष्टि घर पर अकेली थी। इसी बीच बलराम उससे मिलने आया।
कुछ देर बाद दृष्टि के पिता पुष्पेंद्र अपने दोनों बच्चों को बड़ौत छोड़कर वापस घर आया, तो घर आते ही पुष्पेंद्र ने दृष्टि और बलराम को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिस पर आगबबूला हुए उसने दोनों का ही रस्सी से गला घोंट कर मार डाला।घटना के थोड़ी देर बाद जब दृष्टि की मां आई, तो दोनों का शव देख, उसकी चीख निकल पड़ी, उसके शोर को सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। वहीं पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा कहा कि, पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के आरोपी पिता को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि, दृष्टि ने गतवर्ष ही 12 वीं पास की थी, तथा बलराम 11 वीं में पढ़ रहा था। दृष्टि और बलराम के बीच प्रेम प्रसंग करीब एक साल से चल रहा था तथा दृष्टि के परिजनों ने जानकारी होने पर उसकी आगे की पढ़ाई छुड़वा दी थी तथा दोनों को हर तरह से समझाने का प्रयास किया, मगर बार-बार मना करने के बावजूद दोनों एक दूसरे से बातें करते थे।
बताया कि,आज सुबह जब घर पर कोई नहीं था, तब बलराम ,दृष्टि से मिलने आया था। थोड़ी देर बाद पिता घर पर आए ,तो बेटी व उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिसपर उसके पिता आपा खो बैठे, तथा गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया।
*मृतक बलराम की माँ का रो रो कर बुरा हाल*
ग्रामीणों ने बताया कि , बलराम के घर में उसका भाई नवीन, मां सुनीता और पिता जयभगवान। जिनकी माली हालत कमजोर है तथा जयभगवान मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाता है, उसके बड़े बेटे बलराम की आज हत्या हो गई।वहीं बेटे की मौत की खबर सुन कर बलराम की मां का बुरा हाल है। उन्होंने आरोप लगाय कि, मेरे बेटे को दृष्टि के घर वाले बुला कर ले गए और फिर मार डाला।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES