[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




ब्राह्मण चेतना परिषद ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने का किया आवाहन

पीलीभीत को विकास के रूप मे  जितिन प्रसाद  को लोकसभा का टिकट दिए जाने पर भाजपा एव पीलीभीत की जनता जनार्दन को बहुत आभार है.

पीलीभीत,28 मार्च 2024 (यूटीएन)। ब्राह्मण चेतना परिषद संगठन के संरक्षक जितिन प्रसाद के आज नामांकन पर पूरे प्रदेश से आए ब्राह्मण चेतना परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारीगणो ने नामांकन के बाद ब्राह्मण चेतना परिषद के जिलाध्यक्ष पं0 संजय पांडेय के आवास पर एक प्रान्तीय बैठक भगवान  परशुराम जी को दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर परशुराम जी के जय कारो से प्रारम्भ की सभी ब्राह्मणो ने एक स्वर मे यही उद्घोष करा की अबकी बार चार लाख पार भारी मतो से अपने संगठन के संरक्षक जितिन प्रसाद को जितना है.

चेतना परिषद के लोगो ने गुलाल लगा कर एक दुसरे को मिठाई खिला कर होली मनाई सभा का संचालन जिलाध्यक्ष पं0 संजय पांडेय ने किया एवं अध्यक्षता ब्रह्मण चेतना परिषद के महासचिव रंजन दिक्षित ने की चेतना परिषद के जिला महामन्त्री पं0 पंकज शर्मा ने कहा पीलीभीत को विकास के रूप मे  जितिन प्रसाद  को लोकसभा का टिकट दिए जाने पर भाजपा एव पीलीभीत की जनता जनार्दन को बहुत आभार है.
हम सबको बहुत कम समय मिला है सबको अपनी अपनी जिम्मेदारी के साथ निस्वार्थ से लग जाना है और भारी मतो से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद को दिल्ली की गद्दी पर बिठाना है इसी क्रम मे लोगो ने अपने अपने विचार रखे
ब्रह्मण चेतना परिषद की सभा समापन संजीव शर्मा उत्तम स्वटिस बालो ने किया ब्रह्मण चेतना परिषद मे आए वरिष्ठ नेतागणो मे राष्ट्रीय महासचिव रंजन दिक्षित एंव प्रदेश अध्यक्ष विष्वदिप अवस्थी , संजीव मिश्रा , अतुल शर्मा, विपुल पांडेय , संजीव पांडेय, अंकुर गोस्वामी , हनुमत शर्मा , गौरव शर्मा , आयुष , संजीव शुक्ला एंव ब्रह्मण जन लोग उपस्थित रहे।
पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें