दोघट, 10 मार्च 2023 (यूटीएन)। नलकूपों पर बिजली फ्री और
विभाग द्वारा मीटर की शर्त को मुंह में राम बगल में छूरी की संज्ञा देते हुए किसानों ने बिजली विभाग से संबंधित अनेक समस्याओं के समाधान की मांग की | टीकरी कस्बे में
विद्युत समस्या को लेकर किसानों की बैठक में पूर्व
विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि, सरकार ने किसानों के नलकूप की बिजली अप्रैल माह से फ्री करने की घोषणा की है, साथ ही शर्त भी लगा दी गई कि,
जो किसान अपने नलकूप पर मीटर लगवा लेगा, उसे ही यह सुविधा मिलेगी।इस शर्त के खिलाफ किसान विद्युत विभाग के खिलाफ धरना शुरू करेंगे ।
जो थोड़ा सा
लोड पड़ते ही फूंक जाता है, जब किसान दोबारा
फ्यूजवायर जुड़वाने जाता है, तो उसे लाईनमैन यह कहकर जोड़ने से मना कर देते हैं कि, पहले नलकूप पर मीटर लगवाओ तभी जोड़े जाएंगे। बताया की टीकरी मे दर्जनों किसानों के नलकूप पर तार फूंक गए हैं, जिन्हे अभी तक नहीं जोड़ा गया है, जिस कारण उनके नलकूप बंद पड़े हुए हैं। बैठक में चेतावनी दी कि, विद्युत विभाग किसानों के नलकूपों पर मजबूत जंपर जोड़े, वरना 15 मार्च को टीकरी बिजलीघर पर किसान धरना देकर बैठ जायेंगे। बैठक में सुखबीर सिंह, प्रमोद राठी, राजबीर,
भगत सिंह, विजय सिंह, धर्मवीर, विजय, उदय, राजबीर, नैनू,
प्रवेश, प्रेवेंद्र, यशपाल, नीरज, उदेेश राठी, सतेंद्र आदि मौजूद रहे।