नई दिल्ली, 21 मार्च 2023 (यूटीएन)। भारत सरकार ने आतंकवादियों की एक सूची भी जारी की है इसमें लश्कर-ए-तयैबा का मुखिया हाफिज सईद पहले नंबर है। भारत सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि
(रोकथाम) अधिनियम के तहत 23 व्यक्तियों को आतंकवादी के रूप में नामित किया है।
वहीं इसको लेकर
सरकार ने एक सूची भी जारी की है इसमें पहले नंबर पर लश्कर-ए-तयैबा का मुखिया हाफिज सईद है। इसके बाद जैश-ए-मोहम्मद का मोहीउद्दीन औरंगजेब आलमगीर और मक्ताब आमिर हैं। साथ ही इस लिस्ट में हिज्बुल-मुजाहिदीन के इम्तियाज अहमद का भी नाम है।
विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |