फतेहपुर,15 फरवरी 2024 (यूटीएन)। शुक्रवार को ओ पी यादव इंटर कॉलेज बिलंदा ब्लाक तेलियानी में नेहरू युवा केंद्र फतेहपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) की तरफ से विद्यालय प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य अवधेश प्रताप सिंह जी मां हंस वाहिनी को पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करते हुए करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम संचालक रोहित यादव ने सर्वप्रथम नेहरू युवा केंद्र से आए राम प्रकाश जी की देखरेख में खेलकूद प्रतियोगिता क्रमशः वॉलीबॉल प्रतियोगिता वॉलीबॉल के विजेता बालक (अश्वनी, जयकुमार, अरुण, रवि, संदीप, अंकज हैदर शिवम, सुधाशू)फिर कबड्डी प्रतियोगिता.
विजेता बालिका (अवनेशी, सोनी, रूबी, राखी, नीतू, अर्चना सोनिका)खो खो प्रतियोगिता विजेता बालिका (किरन, खुशबू, शालिनी कशिश , लक्ष्मी, अलीशा, पूजा) कार्यक्रम संचालक रोहित यादव जी ने कहा कि यह जो खेल कूद प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र फतेहपुर विद्यालय प्रधानाचार्य के संयुक्त प्रयास से विद्यालय में आए दिन खेल कूद प्रतियोगिताएं की जाती हैं यह बहुत ही सराहनीय कार्य है ऐसे ही जब विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताएं होती हैं तो हमारे देहात क्षेत्र की प्रतिभाओं को पहचान और निखारने का एवं आगे बढ़ने का बल मिलता है.
और यही बच्चे आगे चलकर ब्लॉक स्तर/ जिला स्तर/ प्रदेश स्तर/ नेशनल स्तर तक खेलते हैं और अपने माता-पिता अपने गांव अपने ब्लॉक ,अपने जिला ,अपने प्रदेश अपने, देश का नाम रोशन करते हैं सभी विजेता छात्र एवं छात्राओं को मेरी तरफ से ढेर सारा आशीर्वाद आप सभी का भविष्य उज्जवल हो कार्यक्रम के निर्णायक मुलायम सिंह यादव जी मारूफ जी ने विजेता घोषित किया सभी खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को लंच बॉक्स एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया गया कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्य अवधेश प्रताप सिंह जी ,अखिलेश श्रीवास्तव जी , मुलायम सिंह यादव जी, रोहित यादव जी, मारूफ जी,रामसूरत मौर्या जी, शिवकुमार जी ,चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा जी ,रानी यादव जी ,प्रियंका जी ,अनीता जी पुनीता जी, रचना जी,ज्योति जी आदि।
रिपोर्टर/फतेहपुर(हरिओम दिवाकर)।