हरदोई, 29 मार्च 2023 (यूटीएन)। इस समय
रमजान चल रहा है और रमजान को इस्लाम धर्म मे पवित्र महीना माना जाता है, रमजान माह के पूरा होने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है. इस्लाम को मानने वाले इसे पाक महीना और इबादत का महीना मानते है. इस पूरे महीने में मुस्लिम धर्म के लोग अल्लाह की इबादत करते हैं और रोजा रखते हैं. रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम लोग सुबह सेहरी खाकर रोजे की शुरुआत करते हैं
और शाम में इफ्तार के
समय रोजा खोल लेते हैं। भाजपा नेता आरिफ खान शानू ने आज रोजा रखने वाले रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें शहर के तमाम संभ्रांतलोग शामिल हुए। इफ्तार पार्टी में शामिल हुए रोजेदारों ने देश की तरक्की और शांति के लिए दुआएं मांगी। यह रहे मौजूद इफ्तार के दौरान सभासद मुन्ना नेता, वरिष्ठ पत्रकार करीमुल्ला फारूकी, पत्रकार आमिर खान, आसिफ खान, इमरान खान, मो. आसिफ,
राशिद खान, मो. आफाक, मो. नवील, मो. जुबेर, मो. इलियास रहे मौजूद।
स्टेट- ब्यूरो, (तेजस्वी प्रताप सिंह) |