बागपत, 05 मार्च 2024 (यूटीएन)। लोकसभा सीट बागपत से समझौते के तहत भले ही रालोद प्रत्याशी मैदान में होने की संभावना हो, लेकिन जनपद में भाजपा की तैयारी पहले की तरह से लगातार जारी है। अपनी इसी तैयारी के क्रम में 3 मार्च से 15 मार्च तक भाजपा द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में पत्र पेटिका अभियान के माध्यम से ग्रामीणों से सुझाव मांगे जाएंगे।
जिससे लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र में इन सुझावों को जोड़ा जा सके और भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सके।
भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 3 से 15 मार्च तक भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव व शहरी इलाकों में जाकर लोगों से सुझाव लेंगे तथा पत्र पेटिका में जमा कराएंगे, जिससे आगामी लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र में इनको शामिल किया जाएगा।
जिससे उन्हें पूरा किया जा सके। प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक सरिता चौधरी ने कहा कि, लोकसभा की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सुझाव पेटिका रखी जानी है, जिसमें कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है। अलग-अलग इलाकों में जाकर सभी कार्यकर्ता इस कार्य को पूरा करेंगे।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अनिल चौहान, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आत्माराम मौर्या, नगर अध्यक्ष संदीप वशिष्ठ, अमित उपाध्याय, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |