[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




बेमिसाल बागपत, नवजात गौ वंश को मां से मिलाने के लिए रात भर जंगलों में दौडी रटौल पुलिस

एक नवजात गौवंश को उसकी माँ से मिलाने को रातभर मशक्कत कर सफलता पाने का आत्मीय आनंद अनुभव करने की अनूठी मिसाल भी कायम की है |

चांदीनगर, 09 मार्च 2023 (यूटीएन)। गुमशुदा, अपहृत और बिछुड़े बालक बालिकाओं को तलाशकर परिवारों में खुशियाँ लौटने के लिए जनपद पुलिस एलर्ट रहती है वहीं एक नवजात गौवंश को उसकी माँ से मिलाने को रातभर मशक्कत कर सफलता पाने का आत्मीय आनंद अनुभव करने की अनूठी मिसाल भी कायम की है | हुआ यूँ कि, कस्बा रटौल चौकी पर एक राहगीर ने सूचना दी कि, पेट्रोल पम्प के सामने स्थित बाग में एक गाय ने एक बच्चे को जन्म दिया है तथा इसके तुरंत बाद गाय का नन्हा बछड़ा अपनी मां से बिछुड गया है और कुत्ते नवजात गौवंश को परेशान कर रहे हैं |
उक्त सूचना पर रटौल चौकी इंचार्ज प्रियव्रत आर्य मय फोर्स के मौके पर पहुंच गये और नवजात गौवंश को गोदी में उठाकर नवजात गौवंश को उसकी मां से मिलाने के लिए जंगलों में तलाश करना शुरू कर दिया | बताया कि रात के अंधेरे को चीरते हुए तथा जंगल में इधर उधर खोजबीन करते हुए करीब 4 घंटे के अथक प्रयास के बाबजूद रटौल पुलिस ने नवजात गौवंश को उसकी मां से मिला दिया | रटौल पुलिस के इस कार्य की  ग्रामीणों ने सराहना की है तथा कहा कि, पूरे प्रदेश में संभव है यह अनूठी मिसाल भी बेमिसाल बागपत के नाम दर्ज हो |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें