[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




बाहरी ठेकेदारों को लेबर टेंडर रोकने के लिए यूनियन ने विधायिका डा. अमनदीप कौर अरोड़ा को सौंपा मांग पत्र

हलका विधायिका डा. अमनदीप कौर अरोड़ा के निवास स्थान के बाहर मांग पत्र देने पहुंचे फूड एंड एलाइड वर्कर यूनियन के पदाधिकारी

पंजाब, 31 मार्च 2023 (यूटीएन)। किसी भी लेबर कर्मी के साथ धक्केशाही नहीं होने दी जाएगी व उनका बनता हक दिया जाएगा : व् िाधायिका डा. अमनदीप कौर अरोड़ा फूड एंड एलाइड वर्कर यूनियन की ओर से मोगा हलके की विधायिका डा. अमनदीप कौर  अरोड़ा को मांग पत्र देकर गेहूं के सीजन में बाहरी ठेकेदारों द्वारा लेबर के टेंडरों पर रोक लगाने की मांग की  है। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष तीर्थ राम, बचित्तर सिंह, मलकीत सिंह ने विधायक को मांग पत्र देते  कहा कि गेहूं का सीजन मंडियों में शुरू होने वाला है। ऐसे में जिले के बाहरी ठेकेदारों द्वारा लेबर के टेंडर भ् ारे गए है, लेकिन उसमें यूनियन से संबंधित किसी भी लेबर कर्मी का आधार कार्ड नहीं लगाया गया।
उन्होंने कहा कि जब बाहरी ठेकेदार टेंडर लेते हैं तो वह यूनियन के सदस्यों से कम रेट पर काम करवाना चाहते हैं,  लेकिन जब यूनियन काम नहीं करते तो वह बाहरी लेबर लाकर काम करवाते हैं जिससे लड़ाई झगड़े की सं भावना बढ़ जाती है। ऐसे में महंगाई के दौर में मजदूरों को उनके कार्य का सही मूल्य मिले इसलिए जिले से संबंधित ठेकेदारों को ही लेबर के टेंडर दिए जाएं। जिससे किसी तरह का तनाव पूर्वक माहौल न बने। इस अवसर पर हलका विधायिका डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचे यूनियन के सदस्यों  को विश्वास दिलाया कि किसी भी लेबर कर्मी के साथ धक्केशाही नहीं होने दी जाएगी व उनका बनता हक दिया जाएगा।
पंजाब- स्टेट ब्यूरो,( हैप्पी ढंड ) ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें