अंबेडकरनगर, 10 नवंबर 2023 (यूटीएन)। जनपद की मूल निवासिनी लोक गायिका जान्हवी पांडेय विदेश में जाकर भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का लोगों को बना रही है मुरीद भारतीय पारंपरिक परिधान में ही शारजा, अजमान एवं दुबई में जाने पर जगह जगह हर कोई मिलने जुलने वाले आम और खास कर रहे स्वागत, भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता से भी हो रहे परिचित भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता पर आधारित एक पुस्तक राजस्थानी फड़ संगीत का चित्रात्मक अध्यन विमोचन के सिलसिले में लोक गायिका जान्हवी पांडेय गई है।
दुबई और शारजा पहुंचने पर अंतर्राष्ट्रीय शायर इस्तेफाक मिर्जा एवं अन्य सम्भ्रांत जनों की अगुवाई में एयरहोस्टेज एवं व्यायज ने किया लोक गायिका जान्हवी पांडेय का जोशीला स्वागत व उत्पादन राष्ट्रीय पुस्तक न्याय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक एस आर विनेश एवं दुबई में लोक गायिका जान्हवी पांडेय ने किया।
भारतीय संस्कृति सभ्यता पर आधारित पुस्तक राजस्थानी फड़ संगीत विमोचन लोक गायिका जान्हवी पांडेय कहती है कि भारत की संस्कृति को हम शारजा में भी प्रस्तुत करके आए जैसे भारत सरकार के प्रधानमंत्री जी देश-विदेश तक छाए हुए हैं। उसी प्रकार हमारी भारतीय संस्कृति की पुस्तक आज शारजा व दुबई में विमोचन करके भारत की संस्कृति एवं सभ्यता से लोगों को अधिक परिचय कराने का अवसर मिला।
मथुरा-रिपोर्ट, ( रजत शर्मा )।