सोनभद्र, 03 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई। वक्ताओं ने इनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्ग का अनुशरण करने की प्रतिबद्धता दोहराई। सोनभद्र बार एसो. सोनभद्र सभागार में न्यायिक अधिकारीगण एडीजे एवी सिंह, सीजेएम एपी सिंह के साथ एसबीए अध्यक्ष एनके पाठक ने अधिवक्ताओं के साथ डा. राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक एड. की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
वरिष्ठ अधिवक्ता रामप्यारे सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं द्वारा डाॅ राजेंद्र प्रसाद के जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया। उक्त आयोजन में अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार पांडेय, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, अरुण प्रताप सिंह, ओपी राय,अरुण मिश्रा, राजीव गौतम, अखिलेश पांडेय, राजेश शरण मिश्र,विजय प्रकाश पांडेय, अविनाश तिवारी, जय शंकर तिवारी, मनोज मिश्रा, रामचंद्र मिश्रा, अरुण सिंघल, रितेश मिश्रा, धर्मेन्द्र तिवारी, आशुतोष पाठक, गीता गौर आदि उपस्थित रहे।
(मकसूद अहमद ब्यूरो सोनभद्र)।