सोनभद्र,22दिसंबर 2023 (यूटीएन)। स्थानीय थाना क्षेत्र करमा बाजार में गुरुवार की रात को अज्ञात चोरों ने संतोष जायसवाल के कपड़े की दुकान का सीमेंट शेट तोड़कर अंदर घुस गए और अंदर से बंद सटर को तोड़ने की कोशिश की लेकिन शटर तोड़ने में नाकाम होने पर आगे वाली दुकान में रखा कपड़े जैसे कम्मल साल इनर शर्ट साड़ी शर्ट आदि सामान उठा ले गए शुक्रवार को भूक्त भोगी जब अपने दुकान हर बार की तरह इस बार गया तो टूटा हुआ सीमेंट सेट देखकर उसके होश उड़ गए जब दुकान खोलकर अंदर जाकर देखा तो लगभग बीस हजार का कपड़ा गायब था.
जिसे अज्ञात चोर उठा ले गए थे पीड़ित ने फौरन सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची करमा पुलिस ने मौके का जायजा किया तो पुलिस के होस उड़ गए इस घटना से आसपास के लोगों में भय हो गया आपको बता दे बीते कुछ दिनों पहले स्थानीय क्षेत्रो मे कई बार इस घटना को अंजाम दिया गया सवाल इस पर बना कर्मा बाजार में कुछ चौकीदार गॉड व सिपाही रात्रि ग्रस्त करते हैं सामने से सेट तोड़कर चोरी की घटना होना पुलिस को बड़ी चुनौती.
सोनभद्र- संवाददाता, ( मकसूद अहमद ) |