उत्तर प्रदेश, 14 मार्च 2025 (यूटीएन)। प्रदेश भर में सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही पुलिस और प्रशासन ने कड़ी निगरानी भी शुरू कर दी है। ड्रोन सर्विलांस, पुलिस तैनाती और अर्धसैनिक बलों की मदद से लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके और दोनों समुदायों के बीच शांति कायम रहे। उत्तर प्रदेश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन होली और रमजान के जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण प्रशासन अलर्ट पर है। खासकर संभल समेत संवेदनशील जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दोनों समुदायों के बीच किसी भी तरह के टकराव से बचने के लिए संभल की सुरक्षा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। सुरक्षा कारणों से अर्धसैनिक बल के जवान सुबह से ही फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से जुमे की नमाज का समय बदलकर दोपहर 2.30 बजे कर दिया गया है। ताकि जुमे की नमाज के साथ होली का त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा सके। होली पर संभल में मस्जिदों को ढकने की खबर पर डीएम ने कहा, मैं इस पर सभी का भ्रम दूर करना चाहता हूं। हमने मस्जिदों को नहीं ढका है, बल्कि सभी से कहा था कि होली सामान्य और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाई जाए, जैसे पहले मनाई जाती रही है। विवादों के बीच आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह एनआरसी क्लब में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस कार्यक्रम की अनुमति दे दी है। यहां लोग पहुंचने लगे हैं और शांति व सौहार्द के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। लेकिन नौ मस्जिदों ने अपनी दीवारें ढक ली हैं। यह पहला मौका है जब 64 साल बाद रमजान माह में जुमे की नमाज और होली का त्योहार एक ही दिन पड़ रहा है। इस विशेष परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन ने संभल समेत प्रदेश के अन्य संवेदनशील जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसके अलावा भाईचारा बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं, ताकि सभी समुदाय इस दिन को शांतिपूर्वक मना सकें।