सोनभद्र, 13 मार्च 2025 (यूटीएन)। थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उरमौरा सनसाईन होटल के पास में दो पक्षों के आपसी विवाद में मारपीट व गोली चलने से 02 व्यक्तियों के घायल.
दो पक्षों में विवाद के बाद गोली चलने से मचा हड़कंप
__भाजपा नेता मोहन कुशवाहा के कार्यालय पर चली गोली
__एक शख्स को लगी गोली तो दूसरा मारपीट में हुआ घायल
__एक शख्स ट्रामा सेंटर वाराणसी हुआ रेफर
__एक अन्य घायल शख्स का जिला में चल रहा इलाज
__गोली में घायल शख्स ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख पति मांगते है रंगदारी
__मौके पर पहुंचे एएसपी, सीओ, कोतवाल समेत भारी पुलिस बल
__पुलिस गोली चलने से कर रही इंकार
__राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पुसौली की घटना
सोनभद्र-संवाददाता, ( मुजाहिद आलम ) |