खेकड़ा, 11 मार्च 2025 (यूटीएन)। सुन्हैड़ा निवासी एक युवक द्वारा गलती से रटौल के एक युवक के बैंक खाते में भेजे गए 20 हजार रुपये वापस लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की गई।
सुन्हैड़ा निवासी लोकेंद्र ने गलती से रटौल निवासी मोहम्मदीन उर्फ गुड्डू के बैंक खाते में 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उसे अपनी गलती का अहसास हुआ, तो उसने जानकारी जुटाकर मोहम्मदीन से संपर्क किया और अपनी गलती के बारे में बताया।
मोहम्मदीन के भाई साजिद ने बिना किसी हिचकिचाहट के लोकेंद्र को 20 हजार रुपये का चेक देकर ईमानदारी का परिचय दिया। अपनी राशि वापस पाकर लोकेंद्र बेहद खुश नजर आया। युवक की ईमानदारी की यह घटना रटौल में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों ने साजिद और मोहम्मदीन के इस नेक कार्य की सराहना की।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |