बडौत,10 मार्च 2025 (यूटीएन)। गत दिवस जौनमाना में प्रेमी युगल की हत्या के संबंध में मृतक प्रेमी बलराम के पिता राजेश्वर कुमार पुत्र रतन सिंह ने सूचना दी कि, अभियुक्त शक्ति पुत्र पुष्पेन्द्र, पुष्पेन्द्र पुत्र किसना तथा सुमित पुत्र मन्नू निवासीगण ग्राम जौनमाना द्वारा उसके पुत्र बलराम को अपने घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी है।
वहीं प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य के आधार पर विनीत पुत्र मन्नू निवासी ग्राम जौनमाना थाना बडौत जनपद बागपत का नाम प्रकाश में आया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत बडौत पुलिस द्वारा 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया तथा घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त एक प्लास्टिक का रस्सा बरामद किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चाहल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान पुष्पेन्द्र पुत्र किसना तथा विनीत पुत्र मन्नू निवासीगण ग्राम जौनमाना थाना बडौत को गिरफ्तार किया गया है तथा घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त एक प्लास्टिक का रस्सा भी बरामद किया है।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |